कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता मोहित मालवीय
पहला मामला वार्ड नंबर 2 का है, जहां धर्मेंद्र लोधी का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
धर्मेंद्र की शादी 2018 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। घटना के समय उनके परिवार के सदस्य परिवार में हो रहे शादी समारोह में व्यस्त थे।दूसरी घटना वार्ड नंबर 3 में हुई, जहां अभिषेक उर्फ चिंटू लोधी का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
अभिषेक की शादी एक साल पहले हुई थी। घटना के समय उनके माता-पिता घर से बाहर थे और भाई पास के कमरे में सो रहा था।मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों शवों को नीचे उतारकर पंचनामा बनाया गया और पोस्टमार्टम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।