रतलाम

ताल के मीडिल एकीकृत स्कुल डाईस कोड मे दर्ज नही होने से 4 माह से मध्यान्ह भोजन आदि चलाने मे असुविधा व्यवस्थाऐं उपर वाले के भरोसे

गोवर्धन परमार

कबीर मिशन समाचार

जिला ब्यूरो चीफ रतलाम9009559097

ताल नगर मे पुरानी नगर पालिका के समीप पुराना बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे वर्तमान मे शासकीय मीडिल स्कुल चल रहे है जिसमे बालक एवं कन्या विद्यालय संचालित होकर एकीकृत हो चुका है परंतु शिक्षा विभाग के सुत्रो के अनुसार करीबन 4 माह से उकत विद्यालय शासन के डाईस कोड नम्बर पर दर्ज नही हे जिसमे कई प्रकार की असुविधाऐ हो रही है वहीं बताया जा रहा है कि करीबन 385 छात्र छात्राओ को मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाली समुह को भी काफि असुविधा हो रही है !

आर्थिक रूप से परेशानीयॉ हो रही हे राशन प्राप्त करने मे परेशानी है वहीं बच्चों को शासन से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने मे भी कहीं न कहीं असुविधा हो रही है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर समस्या का हल करना नहीं चाहता है और यही कारण है कि विद्यालयो मे शिक्षको की भी कमी बनी हुवी है?जिससे यहां के जनप्रतिनिधीयों को भी कोई फर्क नही पडता है जबकि शिक्षा के क्षेत्र के लिये बढे बढे दावे किये जाते है!

इनका कहना हे उक्त विद्यालय के डाईस कोड नहीं आ रहा है पोर्टल मे शौ नहीं कर रहा है जिस कारण उक्त संबंध मे जो भी समस्या के लिये पत्र विद्यालय से बी आर सी कार्यालय आलोट को प्राप्त हुवा था उसे लेकर हमने जिला परियोजना समन्वयक अधिकरी रतलाम को अवगत करा दिया है और अधिक जानकारी के लिये संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापको को जिला कार्यालय पर जाकर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करना पडेगा ………

प्रहलाद सरोनिया बीआरसी कार्यालय आलोट

About The Author

Related posts