दतिया भारत शासन की टीम के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मूल्यांकन हेतु पांच दिवसीय भ्रमण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत गांधी ग्राम संस्था की ओर से डॉ. कला और एवं डॉ. सेंथिल के द्वारा जिला
चिकित्सालय, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसई एवं बडोनी, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनागिर, उन्नाव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दतिया एवं सोहन तथा चार उप स्वास्थ्य केंद्र नौनेर, धीरपुरा, छिकाऊ एवं पण्डोखर का भ्रमण किया जाएगा।
इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हेमंत मंडेलिया की उपस्थिति में आई हुई टीम के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सौमित्र बुधौलिया एवं मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अधिकारी मीनाक्षी शर्मा के द्वारा टीम के संग बैठक की गई।
यह भी जाने – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job