इंदौर मध्यप्रदेश शिक्षा

इंदौर। इंस्पायर अवार्ड : राज्य स्तर हेतु 17 विद्यार्थी चयनित।

स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आज दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी 2022 का समापन मुख्य अतिथि श्री गिरिश साहू, विभागाध्यक्ष काउंसलिंग सेज विश्वविद्यालय इंदौर एवं श्री मंगलेश व्यास जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर की अध्यक्षता में शासकीय मालव कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोती तबेला इंदौर में हुआ। शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती कंचन गिडवानी अध्यक्षता में हुआ था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में उपस्थित कुल 103 मॉडलों में से 17 का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु हुआ है। इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में मॉडल का मूल्यांकन ज्यूरी श्री अमित जैन, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट एनआईएफ, श्री अभिषेक गर्ग, प्रोफेसर (भौतिकी), एस डी बंसल, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं डॉ. श्रीमती अनिता रस्तोगी, सेवानिवृत प्राचार्य के द्वारा किया गया ।

समापन कार्यक्रम में श्रीमती वन्दना पाण्डेय, प्रभारी सहायक संचालक, श्री मनमोहन तिवारी, प्राचार्य शासकीय मालवा कन्या उ०मा०वि० मोती तबेला इंदौर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनयना शर्मा प्र. प्राचार्य शासकीय शारदा कन्या उ०मा०वि० इंदौर द्वारा किया गया । ज्यूरी सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी सोच और महत्वकांक्षाओं और उनके वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए उनके मॉडल का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान की।

About The Author

Related posts