इंदौर। मंत्री श्री सिलावट ने कथा स्थल का भूमि पूजन किया।

इंदौर। विराट जनसेवा समिति के तत्वाधान में इंदौर के सिंगापुर टाउनशिप में 11 से 17 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज कथा स्थल का भूमि पूजन किया। इस मौके पर श्री पप्पू शर्मा, श्री विक्की रघुवंशी, श्री राजेश पांडे, श्री संदीप शर्मा, श्री गुड्डू जायसवाल एवं अनेक जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मांगलिया क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कथा होगी। यहा एक पखवाड़े का मेला भी लगेगा, जिसमें झूले के अलावा अन्य स्टाल रहेंगे। कथा के कैलेंडर का विमोचन गत दिवस जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने किया था। बताया गया है कि कलश यात्रा भी निकाली जायेगी। पांच हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। राजेन्द्र दास महाराज के सानिध्य में मथुरा-वृन्दावन के परम पूज्य मदन मोहनदास महाराज कथा करेंगे। कथा के समापन पर भंडारा भी होगा। इंदौर, सांवेर, देपालपुर महू, देवास, सोनकच्छ में निमंत्रण पत्र के कैलेंडर बांटे जा रहे।