विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त पहल कर शाला में पहला कदम
अभियान के शत प्रतिशत उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए चैतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि इस वर्ष एक अप्रैल से स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाना ततंसंबंध में शासन स्तर पर जारी निर्देशों का विदिशा जिले में क्रियान्वित कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर आवश्यक
जवाबदेही सौंपी गई है। जिसमें जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से सहयोग अपेक्षित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम स्तर पर बैठकें कर मंशा को मुर्त रुप दिया जा रहा है। गत दिवस बासौदा एसडीएम श्री विजय राय ने अनुविभाग स्तरीय बैठक
आयोजित कर शाला में पहला कदम अभियान की मंशा के क्रियान्वयन में बासौदा अनुविभाग पिछड़े ना इसके लिए सभी को सहयोग करने का अहवान किया है। शाला में पहला कदम अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे।इसी कड़ी के तहत दिवार लेखन के माध्यम से संदेशों को अंकित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर के ठाकुर ने बताया कि जिला का एक बच्चा स्कूल में दाखिला से वंचित ना रहे सभी बच्चे समय पर स्कूल आए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कियान्वयन किया जा रहा है।
डीपीसी श्री आरपी लखेर ने बताया कि कक्षा पहली में 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का दाखिला हो इसके लिए आंगनबाडियों में उक्त आयु को पूरा करने वाले दर्ज बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस कार्य में आंगनवाड़ी केन्द्रों के अमले का भी सहयोग लिया जा रहा है। नवप्रवेशी सभी बच्चों को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में किट वितरण की जाएगी। Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #vidisha #विदिशा