दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्रभारी प्राचार्य डॉ जय त्रिवेदी ने की |
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं माल्यार्पण के साथ हुआ| दूसरे दिन वक्ता के रूप में डॉ. आर के गुप्ता पूर्व प्राध्यापक भौतिक शास्त्र, डॉ.ए.के. गुप्ता पूर्व प्राध्यापक *अर्थशास्त्र, पूर्व प्राचार्य डाइट आनंद मोहन सक्सैना एवं जिला समन्वयक सेडमैप शिव प्रेम दोहरे ने निर्धारित विषयों पर अपना व्याख्यान दिया|
वक्ताओं ने प्रमुख रूप से योग और ध्यान, शिक्षा में नवाचार और आधुनिक शिक्षा प्रणाली विषय पर अपना उद्बोधन दिया| कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन हिंदी विषय की प्रोफेसर डॉक्टर इला द्विवेदी द्वारा दिया गया जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह जादौन ने किया | इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे| प्रोफेसर आर.के.गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया गुरु एवं शिष्य दोनों को शिक्षा के महत्व एवं अपने दायित्व को समझना होगा तभी गुरु शिष्य परंपरा को पुनः कायम किया जा सकता है|