रेस्ट हाउस से पांडूशिला तक बनने वाले अंडरग्राउंउ सीवर लाईन कार्य का किया निरीक्षण
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा।
अलीपुर क्षैत्र में निवासरत्् नागरिकों के घरों से निकलने वाला गंदे पानी की समुचित निकासी के लिए रेस्ट हाउस से लेकर पांडूशिला तक अंडरग्राउंड सीवर पाईप लाईन नगरपालिका द्वारा बिछाई जा रही है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मौके पर पहुंचकर नपा के तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने संबंधित निर्माणकर्ता एजेंसी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अलीपुर क्षैत्र के लिए यह कार्य महत्वपूर्ण कार्य है, पूर्ण गुणवत्ता व मानक स्तर का कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्ट हाउस के पास से लेकर पार्वती नदी स्थित पांडूशिला तक लगभग 200 मीटर लंबाई की अंडरग्राउंड सीवर पाईप लाईन बिछाई जा रही है उक्त कार्य लगभग 30 लाख रूपये से पूर्ण होगा।
अलीपुर क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नही था जो सीधे पार्वती नदी में मिलता था। इस अंडरग्राउंड सीवर लाईन के बिछने से नागरिकों की वर्षो पुरानी समस्या का समाधान होगा, वहीं मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को गंदगी का सामना भी नही करना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के संबंधित तकनीकी अधिकारियों को कहा कि कार्य पूर्ण होने तक दिन में दो बार आकर निर्माणाधीन कार्य व उसकी गुणवत्ता पर सतत निगरानी बनाए रखें।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, उपयंत्री पी.के. साहू, सुभाष सिसौदिया, कमलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details
यह भी पढ़ें – Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन
इन्हें भी जाने -– MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words