राजगढ़, भोपाल – में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आपत्तिजनक तस्वीरें देखने के बाद, इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया गया।
नाबालिग अपने परिजनों के साथ राजगढ़ कोतवाली थानें पहुंची जहां उसने शिकायत दर्ज करवाई।गुजरात का निवासी है
हैकर जांच में पता चला कि आरोपी यशवंत झाला अहमदाबाद के थालतेज गाम रोड, बोकडदेव का निवासी है उसी ने लड़की की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर उस पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी।
इस घटना से पीड़िता की निजता का हनन हुआ और परिवार को भी गहरा आघात पहुंचा।आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जपुलिस ने आरोपी यसवंत झाला के खिलाफ धारा 78 आईपीसी, 66(c), 67, 67(A) आईटी एक्ट और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
टीआई वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि साइबर अपराध के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा