कबीर मिशन समाचार संवाददाता उज्जैन
उज्जैन 13 दिसंबर । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज टी एल बैठक के दौरान उज्जैन नगरीय क्षेत्र में कार्यरत रहे एक पटवारी एवं घटिया ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारी को निलंबित करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए हैं ।
उज्जैन नगरीय क्षेत्र के में वर्ष 2016-17 में पटवारी रहे भगवती प्रसाद शर्मा द्वारा हस्तलिखित नकल से गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने का प्रकरण सामने आया है ।इसी तरह घटिया क्षेत्र के ग्राम सिलोदा रावल में कार्यरत पटवारी मदन मारु की गलत बंटवारे की शिकायत कलेक्टर को प्राप्त हुई थी ।दोनों ही मामले में कलेक्टर द्वारा जांच उपरांत निलंबन के आदेश दिए गए है ।
More Stories
अ.जा. वर्ग को प्रोत्साहन राशि के लिये आवेदन-पत्र 16 फरवरी तक आमंत्रित
कायथा-खारपा-बिंजल-तराना मार्ग के कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई
उज्जैन किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे, लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी