विदिशा से – कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग से लंबित आवेदनो की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लाया कि जिले के 66 स्कूलो के द्वारा अब तक पुस्तकों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है और ना ही किन-किन दुकानो से पुस्तके विक्रय की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त प्रकरण को गंभीरत से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से जाना कि स्कूलो के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है। मात्र नोटिस देने से समस्या हल नहीं होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने संयुक्त कलेक्टर व शिक्षा विभाग के लिए नियुक्त
नोडल अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा को निर्देश दिए है कि ऐसे चिन्हांकित सभी स्कूलो के खिलाफ पैनाल्टी लगाने व स्कूलो को सील करने को उल्लेखित करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक से पत्राचार कर उन्हें अवगत कराएं। वहीं कितने खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है।
डमी अभिभावक -कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार जिले में खाद बीज की प्राप्त सूचनाओं की जानकारी प्राप्ति के लिए डमी विक्रेता के माध्यम से क्रास मानिटरिंग की गई थी ठीक वैसे ही डमी गार्जियन बनकर जायजा लेेने के निर्देश दिए है ताकि जिले में पाठ्य पुस्तको को विक्रय करने वाले दुकानदारो के द्वारा किसी भी प्रकार की त्रुटि तो
नहीं की जा रही, किसी एक ही दुकान पर विशेष स्कूलो की किताबे तो नहीं मिल रही है। किताबो सहित अन्य सामग्री तो नहीं मिल रही है यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित दुकानदार के द्वारा कठोर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पाठयपुस्तको के विक्रय
पूर्व सभी स्कूलो के प्रबंधको व विक्रेताओं से संवाद कर उन्हें शासन की मंशा से अवगत कराया गया और सभी स्कूलीय प्रबंधको से कहा गया कि एक ही दुकान से किताबो सहित अन्य स्कूली सामग्री खरीदने के लिए बच्चो व उनके अभिावको को बाध्य नहीं किया जाएगा। एक अपै्रल से
शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है अतः सभी अनुविभागीय अधिकारी भी डमी अभिभावक के दायित्वों से परिचित है और स्थानीय स्तर पर जांच पडताल की क्रास मनिटरिंग के लिए और अधिक उपायो का क्रियान्वयन करें। Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #vidisha #विदिशा