थाना सिविल लाईन और इंदरगढ़ पुलिस ने जुआ के फड़ो पर दविश देकर 22,020/-रुपये नगदी जप्त कर 09 जुआरियों को पकड़ा
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी दतिया इंचार्ज विनायक शुक्ला व एसडीओपी सेवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे
अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में दो स्थानों से 09 जुआरियों को पकड़ा और 22,020 /-रुपये नगदी व 02 तास की गड्डी जप्त की गई।दिनांक 08.02.2025 को थाना सिविल लाईन पुलिस ने
1.आमिर पुत्र नसीम खांन उम्र 22 साल निवासी सायनी मोहल्ला दतिया, 2.
असलम पुत्र मामूरे खांन उम्र 38 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया,3.
शाहरूख पुत्र इसाक खांन उम्र 24 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया,
4. अरविंद पुत्र हरी खटीक उम्र 39 साल निवासी भदौरिया की खिडकी दतिया 5.
जितेन्द्र पुत्र मातादीन शाक्य उम्र 28 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया 6.
जितेन्द्र साहू पुत्र गोविंददास साहू उम्र 36 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया के कब्जे से 21,250/–रूपये और एक ताश की गड्डी जप्त की, थाना इंदरगढ़ पुलिस ने दांतरे का खेत पशु अस्पताल के पीछे इंदरगढ़ से आरोपीगण
01.साहिद खान पुत्र अजीज खान उम 28 साल निवासी दालमील रोड इंदरगढ,
2. ईसम खान पुत्र हसन खान उम्र 30 साल,
3. बीरु बाल्मीक पुत्र राजेन्द्र बाल्मीक उम्र 28 साल निवासी गण पशु अस्पताल के पास इंदरगढ के कब्जे से 770/– रूपये ओर एक ताश की गड्डी जब्त की।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया, प्रधान आरक्षक 62 धर्मेंद्र शाक्य, आर. 663 रमन दुवे, आर. 685 कपिल कुशवाह, आर. 23 सुनील कुशवाह, आर. 682 जितेन्द्र सिंह, प्र आर चालक 214 दीप सिह एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।