मंडल प्रभारी कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश। कुशीनगर के तमकुहीराज में तैनात लेखपाल अर्जुन कुशवाहा की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी।
जानकारी पर सोमवार को उनके घर कुकुरहा ब्रह्मभोज में पहुंचे जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों से मिल कर प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि सोमवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव के साथ उनके घर पहुंचे जिलाधिकारी ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
साथ ही उनकी पत्नी व बच्चों और गार्जियन सहित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।