कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। शुक्रवार को जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मेहमूद असअद मदनी साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट हाजी मोहम्मद हारून साहब, भोपाल जिला अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक साहब देवास की कयादत में जमीयत उलमा ए हिंद सोनकच्छ के सदर हाफिज मोहम्मद इमरान खान की सदारत में सिविल हॉस्पिटल सोनकच्छ में खिदमत ए खल्क की तहत मरीज को फल, दूध और बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
इस आयोजन में डॉक्टर आदर्श ननेरिया का एवं समस्त स्टाफ का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही मरीजो के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। इस अवसर पर अब्दुल अजीज मंसूरी, हाफिज अमीनुद्दीन साहब, जाकिर कुरैशी शेख अरशद, मोहम्मद रफी, दानिश पठान गंजपुरा, आरिफ मिर्जा, एडवोकेट शाकिर मंसूरी, शोएब खान, सगीरूद्दीन फारूकी, चांद भाई, शरीफ भाई ट्रेलर और कमेटी के मेंबर सहित अन्य मौजूद थे।