मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जिले में सर्विस लाइन टीम नेसराहनीय कार्य करते हुए जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाया गया।
कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनता के खोए हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्विस लाइन को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में सर्विस लाइन सेल की टीम ने कुल 117 आदत विभिन्न कंपनियों की मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत 27 लाख रुपए है शनिवार को बरामद मोबाइल सेट को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया
अपने मोबाइल फोन वापस प्रकार लोगों के खिल उठे चेहरे उन्होंने एसपी और सर्विस लाइन टीम को आभार व्यक्त किया और इस सराहनीय कार्य करने वाले सभी सर्विस लाइन टीम को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने 25000 रुपए नगद पुरस्कार दिया। और कहां आप लोग इससे भी ज्यादा आगे कार्य करते रहिए आप लोगों का मनोबल बढ़ता रहे।
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job