जावर सिहोर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार संजय सोलंकी कि रीपोर्ट
जावर। शासकीय हॉस्पिटल जावर में मरीज को आयरन की बॉटल नही मिल पा रही हैं। जानकारी के पूछने पर पता चला कि बिसूखेड़ी निवासी मरीज माया बाई के पति संजय ने बताया कि उनकी पत्नी को खून की कमी होने के कारण 3 बॉटल आयरन की लगानी थी जो की शासकीय हॉस्पिटल से मिलने वाली थी।
मगर हॉस्पिटल में बॉटल नही होने के कारण मेडिकल से लाने को मजबुर है। संजय से पूछने पर उन्होंने कहा कि वह कुछ समय पहले बीमार हो गए थे और डॉक्टर के द्वारा जांच करने का बोला मगर हॉस्पिटल में जांच केंद्र तो हे मगर कभी कभी बंद ही रहता हैं इस कारण जांच भी बाहर ही करवाना पड़ती हैं।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।