सोनकच्छ/ देवास
कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
पीपलरावा नगर में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्यप्रदेश के तत्वधान में शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मूलनिवासी महापुरुषों की विचारधारा को वैचारिक जन आंदोलन के रूप में प्रातः 11:00 बजे, स्थान बस स्टैंड पीपलरावा पर 11 अप्रैल 20 25 शुक्रवार को मनाई। ।इस जयंती कार्यक्रम में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश
संयोजक शंकर सिंदल ने कहा की। कि जितने भी मूलनिवासी महापुरुष इस भारत भूमि पर हुए हैं। उन्होंने हमेशा ही शुद्ध,सत्य, और प्राकृतिक तरीके से प्रत्येक मनुष्य के जीवन में खुशियां, प्रकाश भरने का कार्य किया है। तो हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि हम उनके द्वारा ज्योतिबा फुले की जयंती पर शिक्षा की जो ज्योत जलाए ।
ताकि उनके जीवन का सपना पूरा हो सके। तो ही हम उनके सच्चे अनुयाई होने का सबूत पेश कर सके। इसी अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश संयोजक शंकर सिंदल,प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय, प्रदेश महासचिव
गजानंद देलमिया,कैलाश ठेकेदार वरिष्ठ सदस्य,ज्योतिबा फुले के वंशज पवन दीवान, राम सिंह गोयल, राहुल राठौर,आदि उपस्थित थे। सभी ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर संकल्पित होकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। और बड़े ही धूमधाम से यह जयंती मनाई गई।