l मामला है परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पचोर का सुबह 10:00 बजे का टाइम है कार्यलाय खुलने का 11:20 तक अनुपस्थित मिले कर्मचारी, परियोजना प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता नागर ने कहाँ
की में नोटिस जारी करुँगी l गुरुवार सुबह 11:20 पर पत्रकारों ने पचोर परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग पचोर का निरिक्षण किया वहां पर प्रभारी सुनीता नागर के आलावा कोई भी कर्मचारी नहीं मिला l इस विषय पर जब पत्रकारों ने प्रभारी मैडम से बात की तों उन्होंने कहां की कर्मचारी रोज तों टाइम पर आ जाते हैं परन्तु आज क्यों नहीं आये में उनको करण बताओ नोटिस जारी करुँगी
एक माह पहले सुचना के तहत जानकारी मांगने के लीये आये हुऐ इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने कहां की मैंने सुचना के तहत एक माह पहले उक्त विभाग में आवेदन किया था मगर आज एक महा 12 दीन हो चुके हैं मुझे जानकारी अभी तक नहीं मिली जब पत्रकारों ने उक्त जानकारी के लीये मैडम से पूछा
तों मैडम ने डील मोल जवाब देते हुऐ कहां की जानकारी बन चुकी है अलमारी की चाबी हमारे कर्मचारी के पास है, जो अभी नहीं आया वह आ जाए तों हम जानकारी दे देंगे l
आई टी आई के तहत जानकारी मिलने का समय एक माह है परन्तु हित ग्रही को जानकारी अभी तक नहीं मिली l उक्त विभाग में कर्मचारी भी लेट आते हैं, अब देखना यहां है की अपने ही विभाग के कर्मचारीयों पर सुनीता नागर मैडम क्या कार्रवाई करती है
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)
यह भी जाने – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन l