उत्तरप्रदेश

रामकोला में नगर पंचायत के विस्तारीकरण पर हर्ष

कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर,

रिपोर्टर,

योगेश गोविन्दराव,

तहसील संवाददाता कप्तानगंज,

रामकोला नगर पंचायत के सीमा विस्तार की कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया । संबंधित गांव के लोग फोन पर एक दूसरे को जानकारियां देने लगे । नगर पंचायत के चुनाव लड़ने की तैयारी लगे लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देने लगे। रामकोला नगर पंचायत का विस्तारीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास था। जिससे लोगों में उधेड़बुन बना हुआ था कि कब तक मंजूरी मिलेगी । लेकिन आज कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही लोग हर्षित हो गए।

नगर पंचायत की सीमा विस्तार में पकड़ी बंतीर उर्फ सौनहा, कुस्मही पपउर ,इद्रसेनवा, धर्मसमधा,फरना, पिड़ारी, धुवांटिकर, मोरवन, बैरिया, उर्दहा, धनौजी खास, भठई खुर्द, अमवा बाजार, मोती पाकड़,परोरहा, अहिरौली कुस्मही, गांव को सम्मिलित किया गया है । सीमा विस्तार होने में सबसे बड़ा योगदान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ जी नगर पंचायत रामकोला अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया रमिता देवी ग्राम प्रधान आशुतोष यादव उर्फ बबलू , विनोद यादव , विनोद कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, कैलाश यादव,देवधन सिंह सहित तमाम लोगों ने खुसी व्यक्त किया है किया है।

About The Author

Related posts