मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोलाबुद्धवार को विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवा महादेवा बुद्ध स्थली से गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर जुलूस एवं झाकी का आयोजन हुआ जो आधा दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः बौद्ध स्थली पर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया जिसमें वक्ताओं ने गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी विकास खंड रामकोला के ग्राम पंचायत बारवा महादेवा के प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित बौद्ध बिहार के प्रांगण में बसपा के तत्वधान में संत शिरोमणी गुरु
रविदास की जयंती पर जुलूस एवं झाकी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख अतिथि बसपा के गोरखपुर मंडल प्रभारी अशगर अली एवं विशिष्ट
अतिथि जिला अध्यक्ष बसपा रमेश कुमार रहे।मुख्य अतिथि अशगर अली ने जुलूस एवं झाकी निकलने से पूर्व कहा कि आज देशभर में रविदास जयंती मनाई जा रही है, संत रविदास का नाम 15 वीं शताब्दी में भारत के महान संतों, दर्शन शास्त्रियों
, कवियों, समाज-सुधारकों में गिना जाता है।विशिष्ट अतिथि बसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि संत रविदास निर्गुण संप्रदाय यानी संत परंपरा में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध व्यक्ति थे,उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन को नेतृत्व देते थे।संत रविदास ने अपने आध्यात्मिक
और सामाजिक संदेशों के जरिए समाज में जागरुकता फैलाने का काम किया था। बरवा महादेवा गांव के निवासी जिला पंचायत सदस्य हरिलाल कुशवाहा ने कहा गुरु रविदास जी के जन्मदिन की खुशी में मनाई जाती है। यह त्योहार सामाजिक समानता और भक्ति के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
बसपा के तत्वधान में दिन में लगभग एक बजे पुलिस सुरक्षा में जुलूस बौद्ध स्थली से ग्राम बरवा,महादेवा, पड़री,अडरौना, अमडरिया लोगों वाल चौराहा,परसौनी होते हुए बौद्ध स्थली पर समापन होगया।संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के पावन अवसर पर निकले जुलूस
में डॉ.यशवंत कुमार , जितेन्द्र कुशवाहा मनोज कुमार गौतम, जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विधानसभा, दिनेश प्रसाद जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,पूर्व प्रधान राम उग्रह,प्रेम कुशवाहा,संतोष कुमार, छांगुर भाई, संतोष कुमार,जशवंत गुप्ता,जालंधर,महेश प्रसाद, राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip