पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीमों को 25000 के इनाम से पुरस्कृत किया गया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जिले के रामकोला कप्तानगंज पुलिस के स्वाट टीम को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई पुलिस टीम ने एक अंतर्जनपदीय लुट चोरी नकबजनी करने वाले गेम का खुलासा करते हुए उस गैंग के 10 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया
जिनके कब्जे से अनुमानित 25 लाख रुपए का सामान सहित सोना, चांदी, लैपटॉप, वाहन इत्यादि का बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा ने इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को 25000 का पुरस्कार से नवाजा।
बीते साल के आखिरी महीने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को थाना रामकोला पर एक आवेदक राजन वर्मा पुत्र गामा वर्मा द्वारा मुकदमा संख्या 570 /2024 धारा 304(2)/352 बीएस में एक अभियुक्त पंजीकृत कराया गया था अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस
अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के खुलासा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना की सफल खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस के द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तथा घटना में
शत प्रतिशत बरामद की कर ली गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है हम लोगों द्वारा घटना से पहले घूम घूम कर रेकी कर लेते थे उसके बाद सुनसान स्थान से
चोरी लूट छीनौती करते थे चोरी लूट छीनौती के सामानों को भिन्न-भिन्न स्थानों पर उचित दामों में बेच देते थे। अलग-अलग घटनाओं में गैंग के अलग-अलग लोग शामिल होते हैं दिनांक 29 दिसंबर को रात्रि में थाना रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत राजन वर्मा के साथ रेकी करते हुए। घटना को अंजाम दिया था। इसमें बरामद हुए सोने चांदी इत्यादि को हमने जनपद बस्ती के एक सोनार के पास ले जाकर बेच दिया था।
हमने पूर्व में भी घटनाएं किया है
1-मो0 आसिफ पुत्र मो0 मुमताज निवासी ग्राम रेलवे कालोनी वार्ड न0- 08 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीगनर
2- आदित्य कुशवाहा पुत्र भगवानदास कुशवाहा ग्राम चकबंदी वार्ड नं0- 16 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3- जाहिद पुत्र गयासुद्दीन निवासी पिपराबर सिवान छोटी मुगलटोली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4- अनुज मिश्रा पुत्र हरिराम मिश्रा निवासी सुगर फैक्ट्री कालोनी वार्ड नं0- 08 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5- मोहन यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी चन्दरपुर बरवा टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6- आरिफ पुत्र मु0 मुमताज निवासी रेलवे कालोनी वार्ड नं0- 08 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
7- जय साहनी पुत्र मोहन साहनी निवासी झझवा टोला वार्ड न0- 06 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
8- कृष्णा वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा निवासी सतपोखरीया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
9- विपिन कुशवाहा पुत्र जंगबहादुर कुशवाहा निवासी पिपरा वर सिवान थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
10- राजेश वर्मा पुत्र श्री कृष्ण वर्मा निवासी मुण्डेरवा बाजार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उन लोगों के
कब्जे सेबरामदगी कीमत लगभग 25 लाख रुपये-)
1- 124.40 ग्राम सोने का सिक्का
2- 3.30 किग्रा चांदी की धातु
3-दो अदद लैपटाप
4-दो अदद बायोमैट्रिक फिंगर स्कैनर
5-कुल 45,700/- रूपये नगद
6-चार अदद अवैध तंमचा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस .
7-06 अदद मोटरसाईकिल
8- 07 अदद मोबाईल1-अभि0 मो0 आसिफ का
अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 61/2019 धारा 379/411 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 62/2019 धारा 411/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 199/2020 धारा 41/411/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 293/2018 धारा 379/411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 64/2019 धारा 379/411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6-मु0अ0सं0 174/2024 धारा 147/323 भादवि
2-अभि0 अनुज मिश्रा का
अपराधिक इतिहास-1-मु0अ0सं0 61/2019 धारा 379/411 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 62/2019 धारा 411/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 63/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 293/2018 धारा 379/411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 64/2019 धारा 379/411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6-मु0अ0सं0 404/2022 धारा 381/411/457 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर3-अभि0 विपिन कुशवाहा का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 261/2024 धारा 323/506 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर अभि0 मोहन यादव का अपराधिक इतिहास1-मु0अ0सं0 116/2022 धारा 379/411 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 5-अभि0 अजय साहनी का अपराधिक इतिहास1-
मु0अ0सं0 140/2018 धारा 354ख/452/504 भादवि व 7/8 पाक्सो एकट बताना चाहूंगा कि इस सफल अनावरण कार्य में रामकोला के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह मय टीम उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट प्रभारी मय टीम जनपद कुशीनगरउ0नि0 शरद भारती सर्विसलांस
प्रभारी मय टीम जनपद कुशीनगर उ0नि0 राजकुमार बरवार थाना साईबर जनपद कुशीनगर उ0नि0 विरेन्द्र यादव मय टीम थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर उ0नि0 मनोज द्धिवेदी थाना रामकोला जनपद
कुशीनगरउ0नि0 उपेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगरउ0नि0 रणजीत सिंह बघेल थाना रामकोला जनपद कुशीनगरहे0का0 हिमान्सु सिंह आदि लोग मौजूद रहें।