मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज दिनांक 24.03.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में नव निर्मित पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्किंग स्थल को पुलिस कर्मियों और जनसुनवाई में आए लोगों के उपयोग हेतु समर्पित किया गया। पार्किंग स्थल का निर्माण पुलिस कार्यालय में वाहनों की बढ़ती संख्या को व्यवस्थित करने और कर्मचारियों व आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। पुलिस अधीक्षक
ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि इस पार्किंग स्थल के निर्माण से न केवल पुलिस कार्यालय में वाहनों की अव्यवस्था समाप्त होगी, बल्कि कार्यालय परिसर में आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रह।