राजगढ़ उर्वरक वितरण व्यवस्था सुदृढ़ रखें वितरण केन्द्र- कलेक्टर
विभिन्न केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ 11 नवम्बर, 2022 कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा आज खिलचीपुर-जीरापुर विकासखण्ड अंतर्गत गागोरनी, भोजपुर, बावडीकलां, जीरापुर कृषि उपज मंडी, निजी उर्वरक वितरण केन्द्र स्थलों में कृषकों के बीच पहुंचकर वितरण व्यवस्थाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारीयां ली गई। साथ ही खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने किसानों से चर्चा की। प्रबंधकों को निर्देषित किया कि कृषकों को पानी एवं बैठने की व्यवस्था तथा उर्वरक वितरण व्यवस्था दुरूस्त रहें। उन्होंने कृषकों को समझाईश दी की नैनो यूरिया का भी उपयोग करें। वे सलाह अनुसार अपनी फसलों में छिड़काव करें। इस अवसर पर संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहें।