विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
ऑनलाइन IPL क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ — 09 आरोपी गिरफ्तार
विदिशा थाना पठारी में पदस्थ उनि. गौरव वाजपेयी के नेतृत्व में मोबाइल गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि खुरई रोड वेयरहाउस के पास एक सफेद स्कार्पियो में कुछ लोग ऑनलाइन
आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि उपरांत त्वरित रूप से पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की गई। मौके से 09 लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया।9 मोबाइल फोन, जिनमें सट्टा ID सक्रिय पाई गईं।
1 स्कार्पियो वाहन (MP04 ZZ 7966) — अनुमानित मूल्य: ₹25 लाख 2 मोटर साइकिल (HF डीलक्स व बुलेट) — अनुमानित मूल्य: ₹3.50 लाखसोने की चेन व ईयरिंग्स — अनुमानित मूल्य: ₹2.50 लाख नकद राशि — ₹1,49,500/-
कुल जप्त मशरूका:₹41,50,000/- (अनुमानित)*मुख्य आरोपी व उनकी भूमिका:
अतुल व्यास स्कार्पियो वाहन का स्वामी, ₹1.20 करोड़ के सट्टा लेन-देन की पुष्टि।व्रजेश कुशवाहा ₹2.49 लाख की ID एवं मोटर साइकिल मालिक।सौरभ राजपूत₹90,000 मूल्य का iPhone जप्त।अन्य आरोपी:
जितेन्द्र लोधी, छोटू मिया, दिनेश लोधी, कुलदीप लोधी, देव चौरसिया, प्रदीप लोधी।*प्राथमिक पूछताछ में हुए खुलासे:*गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बीना निवासी किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से एजेंट ID बनवाकर ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालन कर रहे थे। *सभी आरोपियों के विरुद्ध निम्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है:
धारा 4(क) — सट्टा अधिनियम धारा 35(3) — भारतीय न्याय संहिताविवेचना प्रचलित है एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
टीम में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही:
उनि. गौरव वाजपेयी थाना प्रभारी पठारी उनि. गौरव रघुवंशी (सायबर सेल)एएसआई (एम) सिद्धांत भदौरिया प्रआर.आरक्षक रोहित रैकवार,आर. रूपेश, हरिओम, प्रशांत दुबे, शिवम तोमर, हेमंत लोधी, अरुण शर्मा, कृष्णानंद राय, नीरज सिसोदिया, सौरभ, वीरेंद्र, विनय, नीरज चौबे की सराहनीय भूमिका रही।