कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक में स्थित खोटही ग्राम सभा के दीवान टोला में त्याग और बलिदान का प्रतीक, बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार पूरी अकीदत और धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही दीवान टोला की मस्जिद में रौनक देखने को मिली,
जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. यह त्योहार हज़रत इब्राहिम की अल्लाह के प्रति आस्था और उनके त्याग को याद दिलाता है.
इसी परंपरा को निभाते हुए कुर्बानी दी जाती है और प्रसाद के रूप में उसके मीट को गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाता है, जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है. वीडियो और तस्वीरों में त्योहार का उत्साह साफ दिख रहा है,
जहां लोग पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नजर आ रहे हैं और माहौल में खुशी घुली हुई है. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहा, ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो. कुल मिलाकर, खोटही
में बकरीद का यह पर्व धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल पेश कर गया। वहां पर अमन चैन की दुआ करने में मेंहदिहसन अंसारी,सहबान, सूरज मौर्य, रईस अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, अलहम, असलम,सोनू,अरमान, तैयब, किताबुद्दीन, आदि लोग ने ईद की नमाज में शामिल रहे।