जिला कुशीनगर तहसील कप्तानगंज, संवाददाता योगेश गोविन्द राव। कबीर मिशन समाचार पत्र।
रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में शनिवार रात को आग लग गई जिसमें चार परिझोपड़ियों का घर, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल गया। इस आग लगी में एक मवेशी भी गंभीर रूप से जल गई ।आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरिया गांव में मंदिर के पास कल रात में अचानक आग लग गई जिसमें योगेंद्र चौहान, भीम चौहान , जयप्रकाश चौहान और गंगाधर चौहान के झोपड़ी के घर जलकर खाक हो गया। इस घटना में घर में रखे राशन, बर्तन , साइकिले, लकड़ी की चौकिया ,कपड़े सहित दस हजार नगदी भी जल गए।
गृह स्वामियों ने बताया कि आग विद्युत शार्ट सर्किट होने से लगी आग। ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही रामकोला पुलिस मौके पर पहुंच गई।