जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में रविवार को जनता इंटर कॉलेज के परिसर में पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में आगामी दस सितंबर को होने वाले किसान शाहिद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 अनुसूया नगर जनता इंटर कॉलेज के परिसर सभागार में तैयारी बैठक की गई सपा के पूर्व राज्य मंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमींदार मियां और पडोही हरिजन के शहादत पर सन् 1992 वी में लगने वाले दो किसान सहित हुए थे इस कारण हम सभी शहीद मेला मनाते हैं शहीद मेला को सफल बनाने के लिए आप सभी कार्यकर्ता एक जुटता दिखाते हुए।
बढ चढकर हिस्सा ले और उन्होंने कहा यह शहीद मेला कार्यक्रम अपने जीवन के अंतिम क्षण तक मनाते रहेंगे। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उस समय भी विपक्षीय सरकार ने जो किसान अपने गन्ना का भुगतान मांगने पर आंदोलन पर बैठे किसानों पर गोली चलवा दी थी जिसमें एक दलित व एक पिछड़ा वर्ग के किसान की जान चली गई थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, रणविजय सिंह मोहन बाबू राजेश्वर सिंह मुन्ना बाबू ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, डॉक्टर इंद्रजीत गोविन्द राव, एके बादल, काशी नरेश सिंह, सुग्रीव पटेल, सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव, सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, सभासद छोटे बाबू, सभासद रामेश्वर गोविन्द राव बडकाई बाबू, सहित तमाम सपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।