उत्तरप्रदेश रोजगार

कुशीनगर| निजी चीनी मिल में गन्ना लदा ट्रेलर टोचन के सहारे कांटे पर तौल कराने के समय चढ़ते वक्त ट्रैक्टर तो हिस्सों में बट गया, हंगामा

कप्तानगंज, कबीर मिशन समाचार पत्र, संवाददाता योगेश गोविन्द राव

खबर- रामकोला नगर स्थित निजी चीनी मिल में गन्ना लदा ट्रेलर टोचन के सहारे कांटे पर तौल कराने के समय चढ़ते वक्त ट्रैक्टर तो हिस्सों में बट गया। ट्रैक्टर मरम्मत की बात को लेकर गन्ना लेकर आये अन्य सभी चालक हंगामा करने लगे। कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने ट्रैक्टर मरम्मत कराने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।             

शुक्रवार की रात में हुई बारिश के कारण रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल सुबह करीब 9 बजे नो केन में बंद हो गई। चीनी मिल के बंद होने से पूर्व गन्ना लदी ट्रेलर लेकर एक धुँआटीकर निवासी पवन ट्रैक्टर तौल के लिए कांटे पर चढ़ रहा था। कई प्रयास के बाद जब ट्रैक्टर कांटे तक नहीं पहुंच सका तो दूसरे ट्रैक्टर से उसे टोचन कराया । इसी दौरान ट्रेलर के साथ वाला ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया।

जब चीनी मिल चलने को हुई तो गन्ना लेकर आये अन्य चालक एकत्र होकर ट्रैक्टर बनवाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर रामकोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पवन ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंप ट्रैक्टर मरम्मत की मांग किया। मौके पर हुई वार्ता के बाद कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने ट्रैक्टर मरम्मत का आश्वासन दिया और मामला शांत हुआ।

About The Author

Related posts