मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के पड़रौना में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने सोमवार को लोस में रेल अनुदानों पर चर्चा के दौरान
कहा कि कुशीनगर देश का इकलौता इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो रेल सेवा की सुविधा से वंचित है जबकि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2021 में किया था रेल अनुदानों की चर्चा करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने रेल लाइनों के निर्माण रेल लाइनों की विद्युतीकरण की वर्ष 2014 से 2024 के बीच
उपलब्धियां की चर्चा की इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ मिशन को शत-प्रतिशत रेल मंत्रालय ने अंगीकार किया है 2014 के पूर्व रेलवे के प्लेटफार्म रेलवे प्रतीक्षालय रेलवे लाइन रेलवे कोच के शौचालय रेल के डिब्बे में चलना बैठना सब दूर होता अब यह सभी पूरे देश में स्वच्छता की
नजीर के रूप में पेश किए जाते हैं सांसद ने कहा कि डेढ़ दशक पूर्व चेतावनी तमकुही रोड़ रेल परियोजना को सिर्फ 5 किलो मीटर खड्डा से छितौनी का निर्माण कर काम ठप कर दिया गया था इसके 10 वर्ष बाद मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले रेल बजट में 10 करोड रुपये जमीन के मुआवजा के लिए स्वीकृत किया प्रशासनीय है
उन्होंने कहा कि पड़रौना भी रेल मंत्रालय की उपलब्धियां से वंचित है यहां नागरिकों और व्यापारियों की मांग पर एक अंडर पास और एक ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है ऐसे में रेल मंत्री से मांग है कि कुशीनगर के बुद्ध सर्किट में शामिल होने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थली होने के कारण
कुशीनगर को रेल की सुविधा से जोड़ा जाना जनहित में अनिवार्य है इस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कुशीनगर देश का पहला ऐसा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो रेल सुविधा से वंचित है इस कमी को हर हाल में पूरा किया जाना जनहित में जरूरी है।