मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बड़ीपरियोजनाओं का शुभारंभ हुआ कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कप्तानगंज विद्युत केंद्र पर 5MVAसे बढाकर 10MVAकी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर का लोकार्पण सांसद ने किया इस परियोजना पर 63 लख रुपए खर्च हुए इसके बाद सांसद ने कहा अब
जनपद की जनता को बिजली आपूर्ति मिलते रहेगी आने वाले गर्मी के सीजन में बरसात के सीजन में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कारी तीन में 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले नए विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन किया।
पंडित देवेंद्र मणि पांडेय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराया इस नए उप केंद्र से 35 से 40 गांव को लाभ होगा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, जितेंद्र सिंह, जेई, एवं बिजली कर्मचारीगण लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job