उत्तरप्रदेश

कुशीनगर। रोटरी क्लब ने फिर 175 नि:सहाय जरुरतमंद परिवारों को राशन बैग वितरित किया

कबीर मिशन समाचार राजेश राव जिला प्रतिनिधि कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) कसया, कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)

रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन एवं रोटरी क्लब कुशीनगर के सयुंक्त तत्वधान में एंव नाइन फाउंडेशन के सहयोग से रविवार कुशीनगर कसया स्थित भलुही मदारी पट्टी के पिपरहिया में 175 नि:सहाय, जरुरतमंद परिवारों को राशन बैग वितरित किया गया । इस राशन बैग में दैनिक जरूरतों में प्रयोग होने वाले सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, रिफाइन तेल, मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती, बिस्कुट, टाॅफी एवं सेंट्री पैड रखा गया था।

कार्यक्रम के अंतर्गत जरुरतमंदों को राशन बैग के साथ- साथ कोरोना के प्रति सुरक्षित रहते हुए सबको टीकाकरण अनिवार्य रुप से कराए जाने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि अभी तीन दिवस पूर्व भी पकवा इनार भरटोली एवं करमैनी प्रेमवालिया के मुसहर बस्ती में 200 जरुरतमंद नि:सहाय परिवारों को राशन बैग वितरित कराया गया था।

जरुरतमंदों के मदद करने हेतु रोटरी क्लब का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।क्लब संरक्षक राकेश जयसवाल ने कहा कि कोई भूखा ना रहे इस संकल्प के साथ जरुरतमंदों के राशन का पैकेट दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने किया तथा सहयोग हेतु रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के अध्यक्ष राजकुमार बथवाल, सचिव नीलमणि सिंघानिया एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जयसवाल, अध्यक्ष डॉ एमएच खान, सचिव वाहिद अली , पूर्व अध्यक्ष अनिल जयसवाल, वरिष्ठ उपाध्याय संदीप रौनियार, उपाध्याय सदरे आलम, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम, अरुण वर्मा, शैलेंद्र त्रिपाठी सोनू, अंजली खरवार, इबरार सहित रोटरी क्लब के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts