उत्तरप्रदेश शिक्षा

कुशीनगर।स्मार्टफोन मिलने पर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

संवाददाता योगेश गोविंदराव

कप्तानगंज/कुशीनगर।रामकोला क्षेत्र के धर्मसमधा स्थित स्वर्गीय श्रीमती रामा देवी महाविद्यालय की 307 छात्र-छात्राओं में मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने स्मार्टफोन वितरित किया। सांसद श्री दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित कर राष्ट्र के उन्नति में सहयोग कर रहे है।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रदेश की धरती से गुंडाराज, भ्रष्टाचार समाप्त कर, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर, गरीबों के हक और अधिकार को सुरक्षित कर रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाना है। 2014 के बाद देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। परिवर्तन में युवाओं का हमेशा योगदान रहा है। युवा हमेशा रूढ़िवादी परंपराओं से ऊपर उठकर देश की प्रगति में महती योगदान किया है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस स्मार्टफोन का उपयोग कर अपने परिवार, क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करें। इस दौरान हियुवा महामंत्री फूल बदन कुशवाहा, आशुतोष गोविंद राव उर्फ गोलू बाबू, अनूप श्रीवास्तव, राधेश्याम दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव शंकर यादव, धर्मेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य डॉ महंथी यादव , शिक्षक धीरंजय सिंह, बाल कृष्ण उपाध्याय, सौरभ सिंह, बबलू यादव, सतीश सिंह, दुर्गेश शुक्ला ,खुर्शीद आलम, अमित गुप्ता ,तंजीम सुरैया, दिनेश शर्मा, संतोष गुप्ता के साथ छात्राएं प्रिया दीक्षित, प्रीति कुशवाहा, ज्योति गुप्ता, सोनी यादव, रश्मि यादव, दिव्या मद्धेशिया, तनया जसवाल, अर्जुन कुमार सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Related posts