जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के नए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज दोपहर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका(रामपुर) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के शाही भी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक फ्लोर में बारी बारी से प्रत्येक कमरों यथा पुस्तकालय, मल्टी प्रयोज्य रूम, शौचालय, डाइनिंग हॉल, फायर कंट्रोल रूम, लैब, डाइनिंग हॉल, मेस एरिया,रीडिंग रूम, का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अवर अभियंता से एकेडमिक ब्लॉक, पार्किंग एरिया ,कंप्यूटर रूम ,मल्टी प्रयोज्य लाइब्रेरी , हिस्टोलिजी लैब रूम, पाथवे, फाउंटेन, स्मार्ट बोर्ड, विद्युत कार्य, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा, टीचिंग स्टाफ रूम, फायर व प्लंबिंग कार्य, ड्रेनिंग व्यवस्था, कांफ्रेंस हॉल और कक्षाओं , पुस्तकालय के बारे में जानकारी ली।
जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया की राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार लैब/ प्रयोगशालाए है, नीचे 2 लाइब्रेरी है और प्रत्येक फ्लोर पर लेक्चर की कक्षाएं है, कंप्यूटर रूम ठीक बगल में स्थित है तथा अन्य पाठन से संबंधित कक्षाएं प्रत्येक फ्लोर पर स्थित है के साथ साथ अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई। अग्नि से बचाव हेतु अपनाए गए सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली । कहा कि ड्रेनेज की व्यवस्था हमेशा ठीक रहे व जलजमाव की समस्या भविष्य में कभी न आए ।उन्होंने कहा की प्रत्येक फ्लोर पर खिड़कियों के आगे ग्रिल या जाली लगाने, शत प्रतिशत कैमरों की टेस्टिंग कराने तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के ए ई, पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी, पीएमसी आर्चर इन डिजाइन के कर्मचारी गण, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।