अवैध कब्जे धारी को भेजा एसडीएम ने जेल
भिण्ड 03 जनवरी 2025/
भिण्ड जिले के विकासखण्ड लहार की उप तहसील असवार के अंतर्गत पीड़ित किसान के द्वारा तहसीलदार न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया था जिसके अंतर्गत उसकी कृषि योग्य एक बीघा से अधिक भूमि पर गांव के ही दबंग कब्जाधारियों के द्वारा ग्राम के ही किसान प्रवीण त्यागी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया एवं बलपूर्वक उस पर कृषि करते हुए लाभ ले रहे थे।
अवैध कब्जाधारियों ने की थी एसडीएम कोर्ट में अपील, एसडीएम ने भेजा कारागार
भूमि स्वामी प्रवीण त्यागी एक वृद्ध किसान है जिसकी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया था जिसमें तहसील न्यायालय के द्वारा बेदखली आदेश पारित करते हुए कब्जे धारियों पर 6 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया था,
जिसके विरुद्ध अवैध कब्जाधारियों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय लहार में अपील की जहां एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए तहसील न्यायालय आदेश को सही माना एवं अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा के अंतर्गत प्रथम बेदखली आदेश के क्रम
में 15 दिवस के कारावास की सजा देते हुए जेल भेज दिया एवं एसडीएम लहार ने नायब तहसीलदार श्री जगन कुशवाहा को निर्देशित किया कि वह कृषक प्रवीण त्यागी को उसकी भूमि पर कब्जा दिलावें जिसके क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार श्री कुशवाहा ने कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को भूमि पर से हटाते हुए पीड़ित किसान को उसकी भूमि पर पुनः कब्जा दिला दिया है
कार्य में लापरवाह पटवारियों का किया वेतन राजसात
राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत एसडीएम लहार ने समीक्षा की जिसमें लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत तहसील मिहोना में पटवारी अशोक जाटव का कार्य में रुचि न लेने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना
करने पर माह दिसंबर का 15 दिवस का वेतन राजसात एवं शासकीय आवास से बेदखल करने की कार्रवाई की गई। साथ ही पटवारी नवल दत्त थापक को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए।
19 पटवारियों का सात दिवस का वेतन काटने की गई कार्रवाई
तहसीलदार लहार श्री राजकुमार नागोरिया ने राजस्व महा अभियान एवं अन्य राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए कुल 19 पटवारियों का माह दिसम्बर का सात सात दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की है। जिसमें रविंद्र त्रिपाठी, कमलेश गोले, आनंद चौरसिया, विजय
श्रीवास्तव, दीपक सलोदिया, संजीव जाटव, विनायक सिंह तोमर, हेमंत शर्मा, भगवान दास परिहार, श्रीमती रश्मि कुशवाहा, नरेंद्र सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह अनिल, मनीष त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह नरवरिया, मुलायम सिंह कौरव, विपिन कुमार झा, रमाशंकर राठौर, मनोज जाटव एवं राम सिंह जाटव का माह दिसंबर का 07-07 दिवस का वेतन काटा गया है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।