रतलाम जिला ब्यूरो चीफ गोवर्धन परमार कबीर मिशन समाचार रतलाम।
जिले की खारवा कला चौकी कसारी चौहान में कब्जे का केस दर्ज हुआ है। फरियादी ग्राम कसारी निवासी मुकेश अहिरवार ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह. उसका भाई रोहित, दो बच्चे उसकी मां शांति बाई के साथ रहते हैं। पत्नी का निधन हो चुका है। मुकेश और उसका परिवार जिस मकान में रहता था, उसे मुकेश की मां शांति बाई ने वर्ष 2021 में अर्जुन पिता बलराम भाटी से खरीदा था। मुकेश को करीब एक साल पहले पता चला कि पड़ोसी कुलदीप सिंह ने भी मकान की रजिस्ट्री करा ली है।
मुकेश ने सिविल कोर्ट आलोट में केस लगाया, जो विचाराधीन है। 10 जुलाई को राजस्व विभाग का दल कब्जा दिलाने आया, लेकिन मुकेश के न्यायाललीन केस की जानकारी देने से अमला लौट गया। इसी रात ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से कुलदीपसिंह मेहरबानसिंह निवासी सुमेरसिंह पिता मनोहरसिंह निवासी कसारी चौहान, इंवरसिंह पिता मनोहरसिंह निवासी कसारी चौहान, राजपालसिंह राजपूत निवासी रतन्याखेड़ी आए। इन्होंने मुकेश से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मुकेश इसकी शिकायत रतलाम कलेक्टर से की।
खारवा कला पुलिस ने शिकायत पर कुलदीपसिंह. सुमेरसिंह, इंदरसिंह, राजपाल सिंह पर धारा 296. 351 (2), 3 (5), भारतीय न्याय संहिता, 3 (1) द. 3 (1) ध. 3 (2) (वीए) एसी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है।इस संदर्भ में पीड़ित द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया गया है और मांग की गई है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए वह उनके अगर कब्जा हुआ बुलडोजर चलाया जाए ताकि कोई गरीब मजदूर किसान ऐसे भूमाफियाओं का शिकार ना हो सके।