कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर सहित विभिन्न जिलों के युवाओं की सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 12 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गए है। जिसकी अंतिम तिथी 10 अप्रैल 2025 है।
जिले के युवा इसमें अग्निवीर (पुरुष) की जनरल तकनीकी, क्लर्क य अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास), ट्रेड्समैन (दसवीं पास), अग्निवीर महिला (सेना पुलिस) नर्सिंग असिस्टेंट, वेट सिपाही फार्मा हवलदार एजुकेशन, धर्मगुरु कैटरिंग जेसीओ हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदो के लिए कि लिए आवेदन कर सकते हैं।
आनलाइन परिक्षा जून महीने में होने कि संभावना है। किसी भी स्पष्टीकरण या सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नारियल खेडा भोपाल मे उपस्थित होकर या दूरभाष संख्या 07552540954, 9039018588 पर संपर्क किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार को यह सूचित किया गया है कि पंजीयन के दौरान जिस ई-मेल आईडी एंव मोबाइल
नम्बर का विवरण दिया है उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखे जिससे भर्ती संबधित सूचना उन्हें आसानी से मिल सके। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालो से सावधान रहे।