आज फिर वकीलों द्वारा प्रदर्शन किया जाना है, जिसको लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है… खबर है कि करीब 8 से ज्यादा थानों का पुलिस बल रीगल स्थित पुराने एसपी ऑफिस पर एकत्रित हुआ है… वहीं वॉटर केनन गाड़ी
वरुण सहित अन्य तैयारियां भी पुलिस की है… मालूम हो कि अब तक वकीलों पर तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है… वहीं प्रदर्शन के पूर्व पुलिस अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम को समझाइश दी कि हमें किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियां सड़कों पर नहीं होने देना है, जिससे आमजन को असुविधा हो..!
पीछे हटे वकील… नहीं करेंगे प्रदर्शन!
इंदौर में पुलिस-वकील विवाद में खबर है कि वकीलों ने पीछे हटने का निर्णय लिया है… इनका कहना है कि अब कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा… हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्णय को मानेंगे… मालूम हो कि इंदौर पुलिस ने सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था..!