खबर भोपाल (मध्य प्रदेश) से सर्व सहमति से बनाया नयाअध्यक्ष आज दिनांक 08/12/2024 को रविन्द्र भवन भोपाल में म.प्र.आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं प्रबंध कार्यकारिणी व आजीवन सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आदिवासी शेर आया, शेर आया के नारों से गुज उठा रविंद्र भवन जिसमें सर्वसम्मति से परिषद के प्रदेशाध्यक्ष पद पर, शेर आया शेर आया आदिवासी शेर आया
, सर्वसम्मति ध्वनि मत से म.प्र. का शेर आया के उद्घघोस के सांथ माननीय उमंग सिंगार पूर्व केविनेट मंत्री वर्तमान प्रतिपक्ष नेता आया। आदिवासियों की समस्याओं का हल लाया के साथ सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। एवं सर्वम्मति से रायसेन जिले के विनोद इरपाचे को मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।
प्रदेश के आदिवासियों को उम्मीद की नई उमंग, ऊर्जा लेकर आया दोनों नेता एक हैं तो सभी आदिवासी सेफ हैं। जय जोहार का नारा है म.प्र.हमारा है के नारों से गुज ऊठा रविंद्र भवन l मीटिंग में आये हुई सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को सभी ने माला पहनाकर कुछ ने गुलदस्ता देकर बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l