गरोठ भानपुरा क्षेत्र में करोड़ों कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
रुपए की सड़कों की स्वीकृति प्रदान होने पर कार्यकर्ता एवं श्रेत्र वासियों ने विधायक सिसोदिया का किया स्वागत==गरोठ ।
विधायक कार्यालय गरोठ में होली के पर्व को लेकर धुलेंडी के दिन शाम 5 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें
गरोठ भानपुरा भैसोदा मंडी खड़ावदा मेलखेड़ा भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरोठ भानपुरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक का श्रेत्र में लगातार
विकास करने एवं गरोठ भानपुरा क्षेत्र में सड़के स्वीकृत होने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ओर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को होली की बधाई
शुभकामनाएं दीं गई। इस समारोह में नारायण सिंह चौहान दसोंरिया सूरजमल गरासिया नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया महेंद्र पहाड़िया सीताराम चारण हड़मत सिंह सिसोदिया भगवान सिंह चंद्रावत एवं अन्य कार्यकर्ताओ के द्वारा बुरा न मानो होली है के चुटकुले सुनाए गए सभी कार्यकताओं को खूब हंसाया गया ।
इस अवसर पर विधायक सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रेत्र में लगातार विकास हो रहे है विकास की कोई कमी रहेगी । आपके द्वारा बजट में श्रेत्र की सड़के पोलाडुगर से दुधाखेड़ी माताजी
नलखेड़ा से हनुमंतिया केसोदा से आंवली राजस्थान सीमा तक सड़क स्वीकृत हुई ओर ढाबला गुर्जर के यहां पर फोर लेन रोड में कनेक्टिविटी दी गई है । इस मौके पर विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया द्वारा सभी कार्यकर्ताओं ऊपर पुष्प वर्षा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश मालवीय मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान आदित्य मंगलोरिया उमेश पाटीदार वरिष्ठ पत्रकार जगदीश अग्रवाल श्याम सिंह चौहान चिकन्या अभिषेक मादलिया तूफान सिंह राठौड़ विक्रम सिंह चौहान दिनेश
धनोतिया बबलू मंडलोई अजय पौराणिक अर्जुन शर्मा पप्पू विश्वकर्मा नेपाल सिंह तोमर रामबिलास खींची बंसीलाल काला जानकीलाल पाटीदार अशोक पाटीदार सीएमओ वीरेंद्र मेहता रामगोपाल पाटीदार हल्दीराम पाटीदार सुंदर परमार,
मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार कमलेश प्रजापति मांगीलाल प्रजापत पंकज गांधी सागर सत्यनायन पाटीदार अनिल राठौड़ बालाराम गुर्जर चीनू भट्ट अनिल मेघवाल बहादुर सिंह बावड़ी खेड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन श्याम सुंदर सिसोदिया के द्वारा किया गया ।