गुना मध्यप्रदेश

गुना कुंभराज श्री रविदास मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष भी नव दिवसीय श्री रविदास रामायण कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

कबीर मिशन न्यूज़
रामहेत बारोलिया कुंभराज गुना

गुना :- वार्ड नम्बर 1 कुंभराज मे स्थित श्री रविदास मंदिर पर श्री रविदास मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष भी नव दिवसीय श्री रविदास रामायण कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । श्री रविदास रामायण कथा वाचक परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री 108श्री नामदेव महाराज जी जिला शिवपुरी के मुखारविंद से किया जा रहा है। कथा महायज्ञ के द्वितीय दिवस मे श्री रविदास महाराज जी के जन्मोत्सव का वर्णन किया गया। जन्मोत्सव को बडे ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया । श्री रविदास रामायण कथा मे बताया गया है कि श्री रविदास जी यदुवंश ,वंश मे जन्मे थे! यदुवंश की 17वी पीढी मे राजा चवंरसेन जी का जन्म हुआ। 28वी पीढी में राजा सूर्यसेन जी का जन्म हुआ। ओर 43वी पीढी में श्री हरिनंदन महाराज जी का जन्म हुआ।

हरिनंदन महाराज के घर राहू महाराज जी का जन्म हुआ! राहु महाराज जी के घर 1433सदी माघ पूर्णिमा को श्री रविदास महाराज जी का जन्म हुआ ।इस प्रकार का इतिहास श्री रविदास रामायण मे मिलता है बडी ही संख्या में लोग श्री रविदास रामायण कथा महायज्ञ का रसपान कर रहे हैं! श्री रविदास मंदिर ट्रस्ट समिति के युवा सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता हरिकिशन खरे ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री रविदास रामायण कथा का श्रवण कर एवं तन, मन, धन से सहयोग कर अपने जीवन को सफल वनाये।

About The Author

Related posts