विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
।थाना सिटी कोतवाली विदिशा द्वारा एस. सी.- एस. टी. एक्ट मामले में समय से चालान पेश न होने पर जिला एस.पी. को भी आवेदन दिया परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित परिवार की दलित महिला रामवती चिड़ार द्वारा मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया जाएगा और 8-10 दिन में कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन दलित महिला द्वारा किया जाएगा।