फूड ट्रक 20 हजार रूपये प्रतिमाह की हो रही है आय
राजगढ 25 नवम्बर, 2024जीरापुर निवासी ग्राम – पिपलिया बिजारेल की श्रीमती विधि शर्मा काफी समय से बालाजी समूह से जुड़ी है।
श्रीमती विधि शर्मा और इनके पति श्री संजय शर्मा द्वारा जीरापुर में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से फ़ूड ट्रक का व्यापार संचालित किया है
। जिससे उन्हे 20 हजार रूपये प्रतिमाह की आय हो रही है। विधि शर्मा बताती है कि इनको आजीविका मिशन से 1 लाख रूपये का लोन मिला था। जिससे उन्होंने फ़ूड ट्रक का व्यवसाय प्रारंभ किया।
इस व्यवसाय की शुरूआत उन्होंने वर्ष 2020 की थी। आज इस फ़ूड ट्रक के माध्यम से वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
श्रीमती विधि शर्मा और श्री संजय शर्मा स्वरोजगार स्थापित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हैं।
यह भी जाने – SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released