इंदौर खरगोन देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार

मनरेगा योजना का बनाया मज़ाक रात के अंधेरे में चली जेसीबी मशीन दिन के उजाले में मामला रफा दफा करने की गई कोशिश।

कबीर मिशन समाचार खरगोन।

रतनलाल शर्मा वन पाल परीक्षक पिपलगोन से ने हमारे संवाददाता को फोन पर दी जानकारी

कसरावद। 26 /09/2022 सोमवार की रात्रि में मुलठान फारेस्ट बीट कक्ष क्रमांक 10 , 21 में रतनलाल शर्मा वन पाल परीक्षक पिपलगोन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कमोदवाड़ा बिट मुलठान में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाया जा रहा है श्री शर्मा तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे गाड़ीयों की लाइट देखकर जेसीबी मशीन बन्द कर जंगल में छुपा दी गई।

इस पर फारेस्ट अधिकारी कर्मचारीयों ने दिमाग से काम लिया और वही जंगल में छुपकर बैठ ग‌ए काफी समय तक कोई हरक़त न होते देख कर जेसीबी मशीन चालू कर भागने की कोशिश की गई तभी शर्मा जी व उनकी टीम आ धमकी और जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया।

मगर वहां अचानक 20-25 लोग आ धमके स्टाफ कम होने की वजह से फारेस्ट कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा श्री रतनलाल शर्मा के अनुसार जेसीबी मशीन मुलठान के किसी मुकेश जायसवाल की बताई जा रही है।

इस कार्य में वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक पिपलगोंन रतनलाल शर्मा, परिक्षेत्र सहायक कसरावद रूपचंद्र वर्मा, बीट प्रभारी मूलठान संजय गेहलोत, बीट प्रभारी पिपलगोंन विपिन चौहान का सहरनीय योगदान रहा। और कमोदवाड़ा पंचायत द्वारा वाटर पाउंड बनाया जा रहा था। अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कारवाही करवाते हैं।

About The Author

Related posts