दतिया आज मंगलवार को मध्य प्रदेश शासन भोपाल के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने व्हीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश।बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में 29 मई 2025 से चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को 12 जून 2025 तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाकर कृषकों को अधिक से अधिक जानकारी देकर उन्नत कृषि के संबध में प्रोत्साहित किया जाना है।
जिससे कृषक अधिक से अधिक उन्नत कृषि कर अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना जीवन यापन कर सके।बैठक में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर
नीरज शर्मा, एसडीएम संतोष तिवारी, राजीव वशिष्ठ उप संचालक कृषि दतिया, एसडीएम भाण्डेर सोनाली राजपूत, सीएमएचओ, सीएमओ, एसडीएम सेवड़ा, एसडीएम भारत कुमार, स्टेनो कलेक्टर श्रीनाथ पटेरिया, स्टेनो एसपी सूरज मुद्गल सहित समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे, बैठक में मुख्य सचिव जैन ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही, बीमा, सड़क सुरक्षा, अवैध खनिज उत्खनन,
परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही तथा वाहन से होने वाले प्रदूषण के विरुद्ध कार्यवाही के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के माध्यम से सभी अधिकारियों को राजस्व संबधी भू-अर्जन अधिनियम 2013 के संबध में चर्चा करते हुए राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों को अतिशीघ्र निराकरण करने में दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल ने प्रदेश के समस्त अधिकारियों को कहा कि जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र में सभी लोगों की समग्र की ई-केवायसी का कार्य में अधिक गति लाए, जिससे सभी समग्र की ईकेवायसी का कार्य शीघ्र हो सके। इसीक्रम में उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के संबधी मिशन कर्मयोगी,
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के संबध में चर्चा की। बैठक में उन्होंने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि वर्षाकाल के पूर्व जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। जिससे वर्षाकाल में आने वाली परेशानियों से बचाव हो सके,
जैसे नालों की साफ-सफाई, बाढ़ क्षेत्र के स्थानों केा चिन्हित करना, सुरक्षित स्थलों को चिन्हित करना, पुल-पुलियां खतरे के निशान की मार्किग करना कर लें। इसीक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान, जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परचर्चा कर दिशा निर्देश दिए।