राजगढ़

मलावर। अवैध रेत परिवहन के मामले में 04 ट्रैक्टर ट्राली जप्त

थाना मलावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश पवन मालवीय

राजगढ़। मलावर अवैध रुप से रेत परिवहन करने वालो के विरुद्द कार्यवाही कर, किये ट्रेक्टर ट्राली जप्त। थाना मलावर, जिला राजगढ वालो के विरुद्द त्वरित कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मलावर पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि जीतेन्द्र चौहान, एवं उनकी टीम तथा राजस्व टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई।

ग्राम सेकनपुर पार्वती नदी से अवैध रुप से ट्रेक्टर ट्राली से रेत का परिवहन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना मलावर से हमराह फोर्स व राजस्व टीम ने रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान सेकनपुर, के पास पहुंचे। जहाँ 04 ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर की ट्राली मे रेत लाते दिखे जिसे हमराह फोर्स की व राजस्व टीम की मदद से रोककर पृथक- पृथक पकड़ा व नाम पता पूछा तो पहले ट्रेक्टर क्रमांक आरजे 17 आरबी 4955 के चालक ने अपना नाम सरवन भोई निवासी विजयगढ़, तथा दुसरे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 एस 1410 के चालक ने अपना नाम बाबुलाल भोई निवासी नरसिंहगढ़,

तीसरे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 37 एए 7614 के चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश धनगर निवासी विजयगढ़, तथा चौथे ट्रेक्टर आयशर 380 के चालक ने अपना नाम महेश धनगर निवासी विजयगढ़, के होना बताया बाद में उक्त चारो ट्रेक्टर चालको से रेत का परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गये।

जिसके कोई दस्तावेज नही होना बताया। उक्त चालको द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर नायब तहसीलदार वृत लखनवास द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मलावर उनि जीतेन्द्र चौहान, नायब तहसीलदार कुलदीप जादौन, फोर्स व राजस्व टीम की अहम भुमिका रही।

About The Author

Related posts