धार मध्यप्रदेश

मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे टीम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की खास रिपोर्ट

शातिर चोरो को गिरफ्तार कर मनावर छेत्र के किसानों के तीस विद्युत पम्पो मे से चोरी गए
लाखों के ताम्बे के तार बरामद करने बडी सफलता।

गिरफ्तार शुदा शातिर आरोपी सावन पिता बालू सिंह जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी लाखन कोर्ट थाना गंधवानी नानुराम पिता भीम सिंह जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी लाखन कोर्ट थाना गंधवानी व अमरसिंह पिता थाऊ जाति भिलाला निवासी चिचबा थाना बाग द्वारा मनावर थाना क्षैत्र मे लगातार रात्री के समय में
सुने खेतो से पानी की मोटरे तोडकर उनमे लगा तॉँबे के तार चोरी किया जाकर किसानो को लाखो रुपये की क्षति
पहुचाई जा रही थी।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के द्वारा मनावर थाना क्षेत्र बागलिया भरडपुर व अछोदा में विगत दिनों में करीबन 30
किसानो के साथ मोटर पम्पो से तार चोरी की घटनाए घटित हुए जिनमें थाना मनावर पर तीन अपराध पंजीबद्ध

होकर विवेचना में है।

गिरफ्तारशुदा शातिर आरोपीयो से करीबन डेड़ क्वींटल से अधिक तॉँबे का तार, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है।मोटर पम्प खोलने के उपकरण
एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल आदि बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से क्षेत्र में हुई अन्य मोटर पम्प चोरी की वारदातो के साथ अन्य संपत्ति संबंधी वारदातो
के संबंध मे पुछताछ जारी है

थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में उप निरीक्षक राहल चौहान,
उप निरीक्षक नीरज कोचले सहायक उपनिरीक्षक राजेश हाडा पुलिस जवान बसन्त नाहरसिंह राहल बांगर
प्रदीप बाबसिंह का महत्वपर्ण योगदान रहा।

About The Author

Related posts