देश-विदेश भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश रतलाम समाज होशंगाबाद

मंदसौर। शादी से पहले ही दुल्हन जेवर और रुपये लेकर फरार

मंदसौर । शादी होने से पहले ही लुटेरी दुल्हन ने ससुराल से जेवर व नकदी चुरा लिए। जाने से पहले वह होने वाली सासू व जेठानी को भी बेहोश कर गई। दुल्हन ने परिवार के सदस्यों को चाय में नशीली दवाई मिलाकर बेहोश कर दिया और मौका पाकर फरार हो गई।

मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नशीली दवा से प्रभावित दोनों महिलाओं का उपचार शहर के निजी अस्पताल मे चल रहा है।मामले में शहर कोतवाली टीआइ अमित सोनी ने बताया कि शहर की सत्यम विहार कॉलोनी के निवासी 30 वर्षीय प्रवीण श्यामलाल माहेश्वरी की शादी के लिए रतलाम निवासी मंगलादेवी से संपर्क हुआ था।

इसके बाद होशंगाबाद की निवासी बताकर आरती नाम की युवती से दो लाख रुपये देकर शादी की बात तय हुई। बीते शनिवार को दुल्हन आरती और भोपाल निवासी अर्जुन प्रजापति, पूजा सहित करीब पांच लोग मंदसौर में प्रवीण के घर आए। परिवार के बीच 27 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई। इस दौरान बाकी सब चले गए और लुटेरी दुल्हन आरती यहीं रुक गई। दो दिनों में आरती ने घर वालों का विश्वास जीतने के साथ पूरे घर की रेकी भी कर ली।

मंगलवार को परिवार के पुरुष अपने काम पर चले गए। इसके बाद आरोपित आरती ने शाम के वक्त अपनी होने वाली सास विष्णु माहेश्वरी और जेठानी प्रियंका माहेश्वरी को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। चाय पीते ही दोनो बेहोश हो गईं, तब तक ससुर श्यामलाल घर पहुंच गए। आरती दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए आटो लेने जाने का बहाना बनाकर घर से फरार हो गई।

बाद में श्यामलाल ने स्वजन को बुलाया। स्वजन महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर स्वजनों ने बाद में घर पर आकर जांच की तो पता चला कि आरती घर से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी आरती, मध्यस्तता कराने वाली महिला मंगलादेवी, भोपाल निवासी अर्जुन और पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

About The Author

Related posts