मंदसौर मध्यप्रदेश शिक्षा समाज स्वास्थ

मंदसौर। आर्मी डे के उपलक्ष्य पर विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा आर्मी डे के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित मंदसौर रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिपाखेडा पर आर्मी डे के उपलक्ष्य पर विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

जिसमे 51 रक्त वीरौ ने रक्तदान किया रक्त दान शिविर मे विशेष सहयोग दिपाखेडा के निवासी कार्यकर्ता आदरणीय शिक्षक देवराज सिंह चौहान, कृष्णपाल सिंह चौहान, डॉ यशपाल सिंह चौहान व धतुरिया से कुलदीप सिंह व उनके साथियो का संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिपाखेडा मे संपन्न हुआ।

जिसमें 26 युवाओ ने रक्तदान किया शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें ब्रजपाल सिंह रणजीत सिंह कुशाल सिंह रक्तमित्रो में सर्वप्रथम रक्तदान किया ओर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में विशेष योगदान कृष्णपाल सिंह देवराज सिंह जितेंद्र सिंह सरपंच प्रतिनिधि भोपाल सिंह भोजराज सिंह पंकज चौधरी बृजपाल सिंह कुशाल सिंह विक्रम सिह, लाल सिह अजय सिंह राजेंद्र सिंह एवं

सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर मे रक्त सेवा हिंदुस्तान के प्रदेश सचिव आदरणीय श्री संजय कुशवाह निवासी मानपुरा सीतामऊ तहसील उपाध्यक्ष श्री बलराम कुशवाह निवासी मानपुरा बलराम कुशवाह निवासी दलावदा विनोद परिहार निवासी राणाखेडा आदी उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय मंदसौर की टीम ने रक्त एकत्रित किया। उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान के संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेडा के द्वारा दी गई

About The Author

Related posts