मंदसौर मध्यप्रदेश

मंदसौर। गरोठ से बोलिया मार्ग स्थित अंजनी नदी उफान से यातायात व्यवस्था बिगड़ी

मंदसौर। गरोठ से बोलिया मार्ग स्थित अंजनी नदी उफान से   यातायात व्यवस्था बिगड़ी

बोलिया की कंठाली नदी उफान पर आई क्षेत्र मे बारिश मुसीबते बढ़ाई छोटी बड़ी नदीया उफान पर आई

कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ बरसात बनी आफत दो दिनों की भारी बारिश से मचा कोहराम जन जीवन प्रभावित होने लगा कई नदिया उफान पर आई ग्रामीण क्षेत्र मे निचले इलाकों के नदी किनारे वाले घरो मे पानी घुसा तहसील मे सबसे अधिक बारिश होने से जलभराव के कारण खेतो मे फसले चौपट होने लगी कुछ क्षेत्रो में रहवासी इलाकों मे मुसीबत भरी साबित होने लगी तहसील सहित ग्रामीण इलाकों मे दो दिनों से लगातार भारी बारिश मुसीबत भरी साबित हुई नगर से जुडी मुख्य सड़क गरोठ से बोलिया की ओर आवागमन वाले मार्ग की मुख्य अंजनी नदी को बारिश मे आए दिन उफान पर आती रहती जिससे किसानो सहित बसों ओर सेकड़ो आवागमन के वाहनो को निकलने मे परेशानी का सामना करना पड़ा ग्रामीण इलाकों मे नदी नाले बारिश से उफान पर आए गए कई रास्ते बंद हुए।

तहसील से 18किलो मीटर दुरी पर गांव बोलिया में कंठाली नदी ने वर्ष 2019 में नदी ने अपना रूद्र रूप दिखाया था वो रूप फिर 22अगस्त 2022 को देखने को मिल रहा है । कंठाली नदी उफान से नगर के खेल मैदान में पानी ही पानी हो गया है।

प्रातः 6 बजे तक निचली बस्तियों में पानी घरो के आस पास आने लगा नगर के निचली बस्तियों वाले लोग भय के साए मे रहने लगे क्योंकि कंठाली नदी का जलस्तर अभी भी लगातार बढ रहा है । बोलिया- रामनगर, नई आबादी और संजय नगर कालोनियों में प्रातः 7बजे तक कुछ घरों में पानी घूस गया है।

दिन मे लगातार बारिश से कई नागरिको के घरो मे पानी आया ओर बरसात देर रात से सुबह ओर दिनभर होती रही.चित्र सोमवार को बारिश मुसीबतों भरी साबित हुई । चित्र लगातार बारिश से बोलिया के निचले इलाकों मे पानी घुसा। चित्र नगर की अंजनी नदी पर पानी आने से आवागमन बंद सुबह से शाम तक पुल पर पानी आता रहा

About The Author

Related posts