मध्यप्रदेश शिक्षा

बालक उत्कृष्ट छात्रावास में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया सामूहिक कार्यक्रम ।

मन्दसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट ।

मंदसौर : बालक उत्कृष्ट छात्रावास मे साम्मूहिक सीनियर तथा जूनियर छात्रावास छात्रावास के बच्चों ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया । इसी दिन मध्यप्रदेश में 16 जिलो को अलग कर एक नया राज्य छत्तीसगढ़ बनाया गया था। 31 अक्टूम्बर को मध्य प्रदेश का विभाजन करके 1 नवम्बर 2000 को देश 26 वें राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का गठन किया गया । मध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश कहने का तात्पर्य ‘ यह भारत के मध्य प्रांत में स्थित है। मध्यप्रदेश भारत का प्राचीनतम भूखंड रहा है।

भारत के हृदय में बसे मध्यप्रदेश कि सांस्कृतिक सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत इसकी समरसता और नर्मदा घाटी के आँचल में अनेक सभ्यताए एवं संस्कृति पुष्पित एवं पल्लवित हुई है । यहां कि भूमि विध्यांचल सतपुड़ा कि विशाल पर्वत श्रृंखला एवं मनोरम वनो से आच्छादित है। प्राचीन काल में मशहूर संगीतकार तानसेन व साहित्य कालिदास, बाणभट्ट , गायक कलाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह उत्सव जन-भागीदारी की थीम पर मनाया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर एवं जिला संयोजक (अरविंद सिंह माहौर ) नगर पालिका पार्षद ने दीप प्रज्वलित करके प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सभी बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया । इस अवसर पर बालक छात्रावास अधीक्षक शोभाराम सूर्यवंशी सीनियर जूनियरच छात्रावास अधीक्षक विकास दायमा और कोमल अहिरवार तथा बालक उत्कृष्ट छात्रावास अध्यक्ष भुवनेश्वर बोरना ( पत्रकार ) एवं समस्त स्टाफगण कर्मचारीयों के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts